Begin typing your search above and press return to search.
State

पूर्व कानून मंत्री रामजेठमलानी की स्मृति में सेमिनार, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश सहित शामिल हुए देश-विदेश के न्यायविद।

Naresh Vashistha
13 Feb 2024 2:25 PM IST
पूर्व कानून मंत्री रामजेठमलानी  की स्मृति में सेमिनार, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश सहित शामिल हुए देश-विदेश के न्यायविद।
x

कल दिनांक 12 फरवरी 2024 को बीके कृष्ण मेनन भवन में सीनियर अधिवक्ता और भारत के पूर्व कानून मंत्री रहे स्वर्गीय श्री राम जेठमलानी जी की स्मृति में अवनी ट्रस्ट और सोसाइटी फॉर सोशल एंड कांस्टीट्यूशनल अवेयरनेस के द्वारा अधिवक्ता कानून और सत्ता के बीच संतुलन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया और जेठ मालानी जी की स्मृति में लाइव टाइम अचीवर्स अवार्ड 2024 56 अधिवक्ताओं को प्रदान किया गया जिनमें से आठ सीनियर अधिवक्ता 7 एडवोकेटऑन रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट बाकी अन्य भर के अधिवक्ताओं में से सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतीत के रूप में आदरणीय न्यायमूर्ति श्री सीo टी oरविकुमार माननीय जज उच्चतम न्यायालय भारत, आदरणीय न्यायमूर्ति श्री सीo डी o सिंह, माननीय जज उच्च न्यायालय दिल्ली, माननीय न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी दिल्ली उच्च न्यायालय, माननीय विकृत बनर्जी एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया, आदरणीय श्री पी एन मिश्रा सीनियर एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन ने अध्यक्षता की पूरे कार्यक्रम की संयोजक आलोक कुमार पांडे पूर्व उपाध्यक्ष अंकुर त्यागी अंकुर प्रकाश हरेंद्र डाटा देवेंद्र देना राजपाल रावत आदि अधिवक्ताओं ने इसमें संयोजन की भूमिका को निभाया |








Naresh Vashistha

Naresh Vashistha

    Next Story