Begin typing your search above and press return to search.
State

सुप्रीम कोर्ट के कहने पर भी जूनियर डॉक्टर नहीं लौटे काम पर

Tripada Dwivedi
11 Sept 2024 12:16 AM IST
सुप्रीम कोर्ट के कहने पर भी जूनियर डॉक्टर नहीं लौटे काम पर
x

कोलकाता। बंगाल में कोलकाता केस के खिलाफ आंदोलन कर रहे जूनियर डाक्टर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद मंगलवार शाम तक काम पर नहीं लौटे। वहीं स्वास्थ्य सचिव व स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक के इस्तीफे की मांग पर स्वास्थ्य भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं। जूनियर डाक्टरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं और मृतका को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक कार्यस्थगन व आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कोलकाता मामले पर सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया था। जिसके बाद जूनियर डाक्टरों ने आज यानी मंगलवार दोपहर को स्वास्थ्य भवन मार्च की घोषणा कर दी। भारी संख्या में स्वास्थ्य भवन की तरफ बढ़ रहे जूनियर डाक्टरों को पुलिसकर्मियों ने 100 मीटर पहले रोक दिया इसके बाद जूनियर डाक्टर वहीं धरने पर बैठ गए।

Next Story