Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

J&K: विपक्षी गठबंधन में एक और बड़ी टूट,अपने दम पर लड़ेगी नेशनल कांफ्रेंस चुनाव, फारूक अब्दुल्ला ने किया एलान

Kanishka Chaturvedi
15 Feb 2024 11:14 AM GMT
J&K: विपक्षी गठबंधन में एक और बड़ी टूट,अपने दम पर लड़ेगी नेशनल कांफ्रेंस  चुनाव, फारूक अब्दुल्ला ने किया एलान
x

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को श्रीनगर में कहा कि उनकी पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। इस दौरान वह इंडिया गठबंधन से दूरी बनाते हुए दिखे। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चुनावी बॉन्ड पर फैसले को लेकर कहा कि यह अच्छा है और वह चाहते हैं कि सरकार व अन्य राजनीतिक दल इसे स्वीकार करें और लागू करें।


कश्मीर में चुनाव को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव जल्द होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है।

किसानों के प्रदर्शन पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

वहीं, किसानों के विरोध पर सांसद ने कहा कि जब किसान बिल पेश किए गए तो विपक्ष ने उन विधेयकों की समीक्षा करने या संशोधन करने का अनुरोध किया, लेकिन वे बहुमत में बिल लेकर आए, जिससे 750 किसानों की जान चली गई। आज किसान फिर सड़कों पर हैं। चूंकि संसदीय चुनाव नजदीक हैं, इसलिए हमें नहीं पता कि केंद्र क्या कदम उठाएगा। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे निष्पक्ष फैसला लेंगे और अतीत की गलतियां नहीं दोहराएंगे।


ईडी से मिले समन पर क्या कहा

लक्षित हत्याओं को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि घाटी में काम की तलाश में आए निर्दोषों को निशाना बनाया गया। वहीं ईडी के समन को लेकर उन्होंने कहा कि वह खुद ईडी के निशाने पर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस पर वह क्या कहूं। मुझे भी हाल ही में बुलाया गया था और मैं जल्द ही इसके लिए जाऊंगा।'

हाल ही फारूक अब्दुल्ला अपने बेटे उमर अब्दुल्ला के साथ उमराह (धार्मिक यात्रा) करने के लिए साऊदी अरब गए थे। इसे लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने अल्लाह से हमारी मुश्किलें कम करने और कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल के लिए प्रार्थना की। मैंने प्रार्थना की कि हमारा पड़ोसी अपने तरीके सुधार ले। अब तक कितने ही बेगुनाह मारे जा चुके हैं। अब निर्दोंषों का खून नहीं बहना चाहिए।'

साथ ही पाकिस्तान राजनीतिक संकट पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत के लिए स्थिर पाकिस्तान सही है। पाकिस्तान में अस्थिरता हमारे देश के लिए अच्छी नहीं है। इसलिए हमें उम्मीद है कि वहां स्थिति बदलेगी।

Kanishka Chaturvedi

Kanishka Chaturvedi

    Next Story