Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, दो सांसद का टिकट कटा, देखें सूची

Sanjiv Kumar
24 March 2024 11:07 AM GMT
लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, दो सांसद का टिकट कटा, देखें सूची
x

जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर में वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने 16 सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है।

सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। जदयू ने 16 प्रत्याशियों ने नाम की घोषणा की है। सीतामढ़ी के सांसद और जदयू नेता सुनील कुमार पिंटू का टिकट कट गया है। उनके जगह विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट दिया गया है। सीवान की सांसद कविता सिंह का भी टिकट कट गया है। उनके जगह विजयालक्ष्मी देवी को पार्टी ने लोकसभा उम्मीवार बनाया है।

विधायक गोपाल मंडल को भी टिकट नहीं मिला

वहीं चुनाव से पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके विधायक गोपाल मंडल को भी टिकट नहीं दिया गया। वहीं किशनगंज लोकसभा सीट से 2019 जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सैयद महमूद अशरफ के जगह पार्टी ने मुजाहित आलम को टिकट दिया है। वहीं शिवहर से लवली आनंद के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है। जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर में वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने 16 सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है।

जानिए किस लोकसभा से कौन बने जदयू उम्मीदवार

वाल्मीकि नगर- सुनील कुमार

शिवहर - लवली आनंद

सीतामढ़ी - देवेश चंद्र ठाकुर

झंझारपुर- रामप्रीत मंडल

सुपौल- दिलेश्वर कामत

किशनगंज- मुजाहिद आलम

कटिहार- दुलालचंद्र गोस्वामी

पूर्णिया- संतोष कुमार कुशवाहा

मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव

गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन

सीवान- विजयालक्ष्मी देवी

भागलपुर - अजय कुमार मंडल

बांका - गिरिधारी यादव

मुंगेर - राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

नालंदा- कौशलेंद्र कुमार

जहानाबाद- चंदेश्वर आजाद

एक दिन पहले ही सुनील कुमार पिंटू ने यह कहा था

सांसद सुनील कुमार पिंटू का सोशल मीडिया पर लिखा गया बयान खूब वायरल हो रहा। पिंटू के द्वारा ट्वीट किया गया है कि "चुनाव लड़ना तय है" "नेतृत्व पर भरोसा है" "नेतृत्व के फैसले का इंतजार है" अंत में उन्होंने लिखा है "जय मां जानकी"। टिकट कटने के बाद अब सुनील कुमार पिंटू निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं या किसी दल से यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन, यह स्पष्ट है कि वह बगावत जरूर करेंगे।

Sanjiv Kumar

Sanjiv Kumar

    Next Story