Begin typing your search above and press return to search.
State

जदयू नेता केसी त्यागी ने यूसीसी और अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा की बढ़ाई टेंशन! जाने क्या कह कर फंसा दिया पेंच!

Tripada Dwivedi
6 Jun 2024 4:14 PM IST
जदयू नेता केसी त्यागी ने यूसीसी और अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा की बढ़ाई टेंशन! जाने क्या कह कर फंसा दिया पेंच!
x

नई दिल्ली। एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कुछ योजनाओं को लेकर भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। भाजपा अब तक यूसीसी और अग्निवीर योजना को लागू करने की वकालत करती रही है। लेकिन इस बीच आज केसी त्यागी ने कहा कि इन योजनाओं पर स्टेट होल्डर से विचार किया जाना आवश्यक है। इसकी समीक्षा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अग्निवीर योजना पर युवाओं ने अपनी पूर्ण सहमति नहीं जताई है और इसका असर चुनाव में भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना की समय की मांग है।

केसी त्यागी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड, अग्निवीर और UCC मुद्दों पर व्यापक विचार करने की जरूरत है। वहीं उन्होने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हमारा रुख आज भी जस का तस है। हमने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेट होल्डर को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। केसी त्यागी ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर जनता के एक हिस्सों में नाराजगी रही है। हमारी पार्टी चाहती है कि विस्तार से सभी खामियों पर विचार किया जाये। वहीं जातिगत जनगणनन पर किसी पार्टी ने विरोध नहीं किया है और पीएम मोदी ने भी इसका विरोध नहीं किया है।

Next Story