Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट: मृतकों की संख्या बढ़कर 14, 35 झुलसे अब भी अस्पताल में भर्ती

Tripada Dwivedi
21 Dec 2024 11:24 AM IST
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट: मृतकों की संख्या बढ़कर 14, 35 झुलसे अब भी अस्पताल में भर्ती
x

जयपुर। जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो मौत और हो गई हैं। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है। शुक्रवार को हुए इस एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत की खबर थी मगर इसकी सख्यां बढ़ती जा रही है। मौके पर पांच लोग जिंदा जल गए थे। तो वहीं, 7 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था।

अभी भी एक्सीडेंट में झुलसे 35 लोग हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे कई शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को जयपुर अग्निकांड में घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने एसएमएस अस्पताल पहुंचे।

घायलों से मिलने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि घायलों को सर्वोत्तम उपलब्ध सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह एक दुखद घटना है। इस घटना की जांच होनी चाहिए ताकि इसके पीछे के कारणों का पता चल सके। जैसे-जैसे जनसंख्या और परिवहन के साधन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और देखना चाहिए कि सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जा रहा है या नहीं। केवल सरकार ही नहीं, बल्कि पूरी जनता को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मानदंडों का पालन करना होगा।

दरअसल, शुक्रवार सुबह भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया। जिसके बाद इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया।

Next Story