Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जयपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, CISF ने तलाशी की शुरू

Tripada Dwivedi
4 Oct 2024 1:03 PM GMT
जयपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, CISF ने तलाशी की शुरू
x

जयपुर। राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। बस से उड़ाने की धमकी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को मेल से मिला है जिसमें एयरपोर्ट को निशाना बनाने की बात कही गई। धमकी मिलने के बाद CISF ने तलाशी अभियान शुरू किया। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

एसएचओ संदीप बसेरा ने कहा कि सीआईएसएफ को मेल के माध्यम से एक गैर-विशिष्ट धमकी मिली है, जिसे अखिल भारतीय हवाई अड्डों को टैग करके किया गया है। यह एक अप्रत्यक्ष धमकी है और कोई प्रत्यक्ष बम धमकी नहीं है। सीआईएसएफ और टीम द्वारा गहन जांच की गई है, हमने अपनी सुरक्षा बैठक भी की है। हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

बता दें जयपुर में बम से उड़ाने की धमकी यह तीसरी बार है। इससे पहले शहर के प्रमुख स्कूलों और रेलवे स्टेशन को निशाना बनाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

Next Story