- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दूसरे दलों के नेताओं...
दूसरे दलों के नेताओं का बीजेपी मे शामिल होना आसान नहीं, बनी कमेटी, रूठें नेताओं को मनाने का भी जिम्माI
दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में असंतुष्ट नेताओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी ने लोकसभा चुनाव पर एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी रूठे हुए नेताओं से संपर्क करेगी और उन्हें मनाने का प्रयास करेगी.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी का मुख्य काम विभिन्न राजनीतिक दलों के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क करना और उन्हें पार्टी में शामिल करने पर जोर रहेगा. किसी नेता की बीजेपी में आधिकारिक जॉइनिंग तब ही संभव हो सकेगी, जब इस कमेटी की मंजूरी मिल जाएगी.
बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, महासचिव तरुण चुघ, महासचिव सुनील बंसल, मंत्री मनसुख मंडाविया मौज़ूद थे I