Begin typing your search above and press return to search.
State

इजरायली सेना ने हमास के लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ को मार गिराया

Tripada Dwivedi
30 Sept 2024 6:46 PM IST
इजरायली सेना ने हमास के लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ को मार गिराया
x

नई दिल्ली। इजरायली सेना ने हमास के लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ को ढेर कर दिया है। आईडीएफ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि आतंकवादी संगठन हमास में लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ को इस्राइली वायुसेना के सटीक हमले में मार गिराया गया।

इजरायली सेना ने दावा किया कि हमास आतंकवादी संगठन में लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ को IAF के सटीक हमले में मार गिराया गया। शेरिफ लेबनान में हमास की आतंकवादी गतिविधियों को हिजबुल्लाह के गुर्गों के साथ समन्वयित करने के साथ-साथ लेबनान में गुर्गों की भर्ती करने और हथियार हासिल करने के हमास के प्रयासों के लिए जिम्मेदार था। फ़तेह शेरिफ़ एक मान्यता प्राप्त UNRWA सदस्य भी थे और लेबनान में UNRWA शिक्षक संघ के प्रमुख थे। IDF और ISA ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे जो इजराइल राज्य के नागरिकों के लिए खतरा पैदा करता है।

Next Story