Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कहा- 'हमारा बदला पूरा अब अगर कुछ किया तो फिर देंगे...'

Neelu Keshari
26 Oct 2024 11:37 AM IST
इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कहा- हमारा बदला पूरा अब अगर कुछ किया तो फिर देंगे...
x

नई दिल्ली। इजरायल ने ईरान के हमले (1 अक्टूबर) के पूरे 25 दिन बाद इसका जवाब बीती रात को दे दिया है। इस बार इजरायल सेना ने ईरान के साथ-साथ ईराक और सीरिया पर भी हमला किया हैं। इजरायली मीडिया के मुताबिक, ईरान के खिलाफ इजरायली हमले तीन चरणों में किए गए हैं। पहले चरण में ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया गया। दूसरे और तीसरे चरण में मिसाइल और ड्रोन ठिकानों और प्रोडक्शन सेंटर को निशाना बनाया गया है।

हमले के बाद इजरायली सेना ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ईरान जवाबी कार्रवाई करता है तो हम भी जवाब देने के लिए तैयार हैं। आईडीएफ प्रवक्ता आरएडीएम डैनियल हैगरी कहा कि मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि हमने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमलों के लिए इजरायल की प्रतिक्रिया पूरी कर ली है। हमने ईरान में सैन्य ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए जिससे इजरायल राज्य के लिए तत्काल खतरे विफल हो गए। आईडीएफ ने अपना मिशन पूरा कर लिया है। अगर ईरान में शासन ने वृद्धि के एक नए दौर की शुरुआत करने की गलती की तो हम जवाब देने के लिए बाध्य होंगे।

आईडीएफ प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट है, जो लोग इजरायल राज्य को धमकी देते हैं और क्षेत्र को व्यापक वृद्धि में घसीटना चाहते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आज, हमने दिखाया कि हमारे पास निर्णायक रूप से कार्य करने की क्षमता और संकल्प दोनों हैं और हम इजरायल राज्य और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से तैयार हैं।

अगर ईरान जवाब देता है तो हम इजरायल की रक्षा करेंगे: अमेरिका

इजरायली मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि अमेरिका ने भी ईरान को पलटवार न करने के लिये कहा है। वाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि प्रतिक्रिया आनुपातिक थी। हमने ईरान को संदेश भेजा कि अगर वह जवाब देता है तो हम इजरायल की रक्षा करेंगे। ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमले लक्षित और आनुपातिक प्रतीत होते हैं। अब उनके बीच गोलीबारी का अंत हो जाना चाहिए।

Next Story