Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा- ईरान युद्ध नहीं चाहता लेकिन अगर इजराइल ने हमला बंद नहीं किया तो हम उसका देंगे जवाब

Tripada Dwivedi
3 Oct 2024 7:40 AM GMT
ईरान के राष्ट्रपति ने कहा- ईरान युद्ध नहीं चाहता लेकिन अगर इजराइल ने हमला बंद नहीं किया तो हम उसका देंगे जवाब
x

नई दिल्ली। ईरान के इजराइल पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इजराइल ने गुरुवार को तड़के मध्य बेरुत में बमबारी की। इजराइल के हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हो गए। इस बमबारी से मध्य बेरूत के कई मकानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं हूतियों ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने बताया कि उन्होंने सफलतापूर्वक तेल अवीव में अहम ठिकानों को निशाना बनाया। वहीं इजराइल सेना ने बताया कि ड्रोन्स को हवा में ही इजराइल वायुसेना द्वारा तबाह कर दिया गया।

इसी बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कहा है कि ईरान युद्ध नहीं चाहता है लेकिन यहूदी सरकार ने अपने अपराध बंद नहीं किए तो फिर उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह बयान बुधवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के साथ बैठक में दिया है। बता दें कतर के अमीन दो दिवसीय दौरे पर ईरान पहुंचे हुए हैं।

Next Story