Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 18 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

सम्पादक
25 April 2024 3:03 AM GMT
लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 18 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
x
पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर। हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में जताया विश्वास। आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एवं मलांगेर एरिया कमेटी में थे सक्रिय आत्मसमर्पित सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में थे शामिल।

राजकुमार चौधरी

दंतेवाड़ा I जिले में आज 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वार्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 177 ईनामी माओवादी सहित कुल 738 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं

आत्मसमर्पित माओवादियों में -

1. हिड़मा ओयाम , बीजापुर

2. कुमारी सामबती ओयाम ,बीजापुर

3. गंगी मड़काम , दन्तेवाड़ा

4. केसू मड़काम , बीजापुर

5. कमलू ओयाम ,बीजापुर

6. सुुरेष ओयाम, बीजापुर

7. आयतु कलमू, बीजापुर

8. सन्नू ओयाम, बीजापुर

9. मनीराम पोड़ियाम, बीजापुर

10. सुखराम ताती, बीजापुर

11. पाण्डू मुचाकी, बीजापुर

12. बामन मुचाकी, बीजापुर

13. बुधराम कुंजाम, बीजापुर

14. राजू ओयाम, बीजापुर

15. कुमारी हुंगी ओयाम, बीजापुर

16. लक्ष्मण कुंजाम, बीजापुर

17. सोमलू उर्फ सोमडू ताती, बीजापुर

18. राजु लेकाम, बीजापुर

शामिल हैं।

सम्पादक

सम्पादक

    Next Story