Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Indian Navy: नौसेना की बड़ी कामयाबी, विकसित किया युद्धक जहाजों को ड्रोन हमले से बचाने वाला हथियार

Abhay updhyay
5 Oct 2023 10:59 AM IST
Indian Navy: नौसेना की बड़ी कामयाबी, विकसित किया युद्धक जहाजों को ड्रोन हमले से बचाने वाला हथियार
x

आज के पारंपरिक युद्धों में ड्रोन बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध ने यह साबित कर दिया है। यही कारण है कि विभिन्न देशों की सेनाएं ड्रोन हमलों से बचाने के लिए ऐसे हथियार विकसित कर रही हैं। भारतीय नौसेना को भी इस दिशा में बड़ी सफलता हासिल हुई है. दरअसल, नौसेना ने एक ऐसा हथियार विकसित किया है जो उसके युद्धपोतों को ड्रोन हमलों से बचाएगा।

नौसेना ने एंटी स्वार्म ड्रोन हथियार विकसित किया

भारतीय नौसेना ने 30 मिमी का एक हथियार विकसित किया है जो झुंड ड्रोन के हमलों से रक्षा करेगा। इस हथियार की खासियत यह है कि यह हवा में युद्धपोत के चारों ओर एक रक्षा कवच बना सकता है, जिससे झुंड ड्रोन को खत्म किया जा सकता है। कमांडर एमएन पाशा ने बताया कि यह हथियार 300 स्टील की गेंदें छोड़ता है जिससे एक साथ कई ड्रोन को इस हथियार से निशाना बनाया जा सकता है. इस हथियार को AK-630 हथियार प्रणाली से दागा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह हथियार झुंड ड्रोन के खिलाफ हमलों में बहुत प्रभावी पाया गया है और इसका प्रयोगशाला परीक्षण भी पूरा हो चुका है।

नौसेना का स्वावलंबन 2023 कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है

आपको बता दें कि जब कई छोटे-बड़े ड्रोन एक साथ बड़ी संख्या में हमला करते हैं तो उन्हें स्वार्म ड्रोन कहा जाता है। आपको बता दें कि भारतीय नौसेना का स्वावलंबन 2023 कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में नौसेना ने ड्रोनम काउंटर ड्रोन सिस्टम का भी प्रदर्शन किया। इस सिस्टम की खासियत यह है कि यह ड्रोन के संचार सिस्टम को जाम कर सकता है। इस ड्रोनम काउंटर ड्रोन सिस्टम को पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया है और इस हथियार ने साल 2021 में IDEX प्रतियोगिता भी जीती है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story