Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत की पहली पारी 185 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के दम पर किया दबदबा

Tripada Dwivedi
3 Jan 2025 12:25 PM IST
भारत की पहली पारी 185 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के दम पर किया दबदबा
x

नई दिल्ली। भारत की पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 185 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम 72.2 ओवर तक ही टिक सकी। टीम के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 26 और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रनों का योगदान दिया। शुभमन गिल (20), विराट कोहली (17) और यशस्वी जायसवाल (10) ने शुरुआत तो की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके।

अन्य बल्लेबाजों में केएल राहुल ने चार रन, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन रन बनाए। नीतीश रेड्डी खाता खोलने में असफल रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट चटकाए, जबकि मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। नाथन लियोन को 1 विकेट मिला।

बता दें, कि आज की मैच में रोहित शर्मा की जगह बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आज की मैच में भारतीय टीम में दो बदलाव हुए थे। रोहित की जगह शुभमन गिल और आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला था।

Next Story