- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत-चीन का झगड़ा हुआ...
भारत-चीन का झगड़ा हुआ खत्म! चीन ने बॉर्डर पेट्रोलिंग समझौते पर भरी हामी
नई दिल्ली। साल 2022 से पूर्व लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रही सीमा विवाद अब खत्म हो चुकी है। ब्रिक्स सम्मेलन से पहले चीन ने 'पेट्रोलिंग समझौते' पर हामी भरी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज मंगलवार को कहा कि चीन भारत के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक समझौते पर पहुंच गया है और वह समाधान को लागू करने के लिए काम करेगा।
भारत और चीन के रिश्तों में लंबे समय से देखी जा रही तल्खी में सोमवार को उस समय नरमी आखिरकार देखने को मिल गई। जब दोनों देशों के बीच विवादित पेट्रोलिंग प्वॉइंट्स को लेकर एग्रीमेंट हुआ। इस समझौते के मुताबिक भारतीय सेना यहां फिर से पेट्रोलिंग शुरू कर सकेगी।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स (BRICS) की बैठक में भाग लेने के लिए रूस दौरे पर है। माना जा रहा है कि भारत और चीन के बीच आमने-सामने बातचीत भी हो सकती है।