Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंडिया ब्लॉक का संसद परिसर में विरोध मार्च! अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग

Tripada Dwivedi
19 Dec 2024 11:32 AM IST
इंडिया ब्लॉक का संसद परिसर में विरोध मार्च! अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग
x

नई दिल्ली। बाबासाहेब अंबेडकर पर राज्यसभा में दिए गए बयान को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसद गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। संसद का शीतकालीन सत्र शुरुआत से ही हंगामेदार जा रहा है। विपक्ष पहले लगातार अदाणी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगा था लेकिन अब अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है।

गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी सांसद मकर द्वार तक मार्च करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर तख्तियां लहराईं और नारेबाजी की।

इस विरोध प्रदर्शन के चलते संसद परिसर में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। विपक्ष के इस कदम ने सरकार और विपक्ष के बीच खींचतान को और बढ़ा दिया है।

Next Story