- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत ने बांग्लादेश को...
भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया, भारत का टी-20 सीरीज में कब्जा
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यह मैच भारत ने 86 रनों से जीत लिया है। इससे पहले ग्वालियर में हुए मैच में 11.5 ओवर में ही बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। अब सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने कमाल की पारी खेली। नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में 74 रन तो वहीं रिंकू सिंह 29 गेंद में 53 रन का शानदार पारी खेली। रेड्डी ने गेंदबाजी में चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट भी लिए।