Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बारिश के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ, सीरीज में रोमांच बरकरार

Tripada Dwivedi
18 Dec 2024 11:49 AM IST
बारिश के चलते भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ, सीरीज में रोमांच बरकरार
x

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। हालांकि, इसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला लिया।

आज बुधवार को मैच का आखिरी और पांचवां दिन था। मैच पहले खराबब रोशनी और फिर बारिश के कारण रोका गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी। यह पूरा मैच बारिश से बाधित रहा। जब मैच रूका तो यशस्वी जायसवाल 4 रन और केएल राहुल 4 रन पर क्रीज पर थे।

Next Story