Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद समरावता गांव से गिरफ्तार किए गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा

Nandani Shukla
14 Nov 2024 2:49 PM IST
एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद समरावता गांव से गिरफ्तार किए गए निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा
x

टोंक। राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान ने काफी चर्चा बटोरी। मतदान के दौरान कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। ऐसी घटना के बाद सियासत में हलचल मच गई और इलाके में हिंसा भी भड़क गई। आपको बता दें कि आज गुरुवार को पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले नरेश मीणा ने सुबह करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा-मैं गिरफ्तारी देने के लिए यहां पहुंचा हूं,लेकिन यहां पुलिस नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, "पुलिस के डर से भागना मेरा चरित्र नहीं है।" नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि उनके धरने में शामिल लोगों के लिए खाना बाहर से आया था, लेकिन पुलिस ने टोल पर ही खाने के पैकेट को रोक दिया। इस मुद्दे को लेकर वह पुलिस से बात करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जैसे ही यह बात उनके समर्थकों तक पहुंची, उनके समर्थकों ने उन्हें छुड़ा लिया।

इसी बीच नरेश मीणा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा था। मैं ठीक हूं। न डरे थे, न डरेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि आगे की रणनीति बता दी जाएगी। इस ट्वीट को पढ़कर ऐसा लग रहा था कि पुलिस को चकमा देकर भागने वाले नरेश मीणा अब आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

Next Story