रायबरेली में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में राहुल गांधी पीड़ित परिवार के परिजनों से मिले, दिया न्याय का भरोसा
रायबरेली, उत्तर प्रदेश। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को रायबरेली में पिछवरिया गांव में सरेआम दलित युवक अर्जुन साहू की गोली मारकर हत्या के मामले में उसके परिजनों से मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक व्यक्ति को मारा गया है लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां के SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।