- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राज्यसभा में नोटों की...
राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने मामले में मनु सिंघवी ने क्यों कहा कि हर सीट के चारों ओर कांच का एक बॉक्स बनाया जाना चाहिए...
नई दिल्ली। राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने के बाद हंगामा मच गया। गुरुवार को कार्यवाही के बाद सदन की जांच के दौरान ये गड्डियां कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिलीं। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। हालांकि, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं इस बारे में सुनकर हैरान हूं। मैं कल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन के अंदर पहुंचा। सदन से दोपहर एक बजे उठा। दोपहर एक से डेढ बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया। दोपहर डेढ़ बजे मैं संसद से चला गया। इसलिए कल मैं सदन में कुल तीन मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा।
उन्होंने आगे कहा कि यह अजीब है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति हो रही है। बेशक, इस मामले की जांच होनी चाहिए। इसका मतलब है कैसे कहीं भी किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं। ऐसा होना चाहिए अब हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जिसके चारों ओर कांच का एक बॉक्स बनाया जाना चाहिए। उसमें ताला और चाबी होनी चाहिए ताकि जो भी सांसद दिन हो या रात के समय बाहर निकले, वह जाने से पहले उसे लॉक कर दे और चाबी साथ ले जाए। ऐसे तो हर कोई सीट पर बैठकर कुछ भी कर सकता है और इस बारे में आरोप लगा सकता है। हर चीज का राजनीतिकरण और आरोप-प्रत्यारोप हमारी पूरी व्यवस्था को खराब दिखाता है।