Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तराखंड में 37 हजार गुमशुदा लोगों की तलाश में ऑपरेशन स्माइल, जानें?

Harish Thapliyal
19 Sept 2023 7:58 PM IST
उत्तराखंड में 37 हजार गुमशुदा लोगों की तलाश में ऑपरेशन स्माइल, जानें?
x

उत्तराखंड राज्य बनने के 23 साल बाद उत्तराखंड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 37 हजार लोगों की गुमशुदगी की तहरीर दी गई। जिनमें साढ़े 10 हजार नाबालिग बच्चों की संख्या है। और साढ़े 5 हजार लड़के और करीब 4 हजार 9 सौ बालिकाएं हैं। जिनकी तलाश की बात की जाए तो पुलिस ने अभी तक 32 हजार लोग ही तलाश कर पाए है। आज भी करीब 5 हजार से ज्यादा लोग प्रदेश में मिसिंग चल रहे हैं जिनकी गुमशुदगी थानों में धूल फांक रही है इनमें करीब 500 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।

इन सभी को ढूंढने के लिए एक बार फिर डीजीपी अशोक कुमार ने ऑपरेशन स्माइल चलाया है। दो महीने तक चलनेवाले इस अभियान में सभी गुमशुदा लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।

इस अभियान में गुमशुदाओं को तलाश करने के लिए देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीम, और अन्य जिलों के साथ 26 टीमों का गठन किया है।

उत्तराखंड स्माइल पुलिसिंग की हर टीम में एक सब इंस्पेक्टर के साथ चार कांस्टेबल को नियुक्त किया गया है। ये टीमें गुमशुदाओं की तलाश के लिए शेल्टर हाउस , ढाबे, कारखाने, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थानों में जाकर वहां स्थित लोगों का सत्यापन भी करेगी।

वहीं, मामले में डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि प्रदेश में पिछले 6 सालों से ऑपरेशन स्माइल चल रहा है। जिसमें करीब 4 हजार गुमशुदा लोगों की तलाश कर उनके परिजनों तक मिलवाया है। उम्मीद इस बार भी जताई जा रही है कि इस समय भी ये ऑपरेशन अधिक से अधिक लोगों को अपनों तक पहुचाएगा।

Harish Thapliyal

Harish Thapliyal

    Next Story