Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रयागराज में सीएम योगी ने संगम घाट पर की आरती, महाकुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा की

Nandani Shukla
31 Dec 2024 3:54 PM IST
प्रयागराज में सीएम योगी ने संगम घाट पर की आरती, महाकुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा की
x

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे हैं। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के संगम घाट पर आरती भी की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-प्रयागराज सिटी का कायाकल्प करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 200 से अधिक सड़के बनाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। सिटी के अंदर सौंदर्यकरण के तमाम कार्य किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था की गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। मेला प्राधिकरण ने लगभग 5000 एकड़ क्षेत्र में प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गों पर संगम से 2-5 किलोमीटर की दूरी पर पार्किंग स्पेस को भी सक्रिय कर दिया है।सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी। महाकुंभ की यह पावन बेला 144 वर्षों के बाद आ रही है और देश-दुनिया इस महाकुंभ का साक्षी बनना चाहती है।

Next Story