- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हिमाचल प्रदेश में जेपी...
हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा बोले- 'कांग्रेस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है...'
बिलासपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और हिमाचल सरकार पर निशाना साधा है।
जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमनें गांव, गरीब, वंचित और पीड़ित के लिए काम किया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में हर गांव का विकास हुआ है, गांव में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा है, गांव-गांव में CSC कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हिमाचल 100% ODF हो गया है लेकिन आज मुझे यहां सुनने को मिला कि सुक्खू ने यहां टॉयलेट पर भी टेक्स लगा दिया है। इस कांग्रेस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। यहां के मुख्यमंत्री सुक्खू कहते हैं कि केंद्र हमारी मदद नहीं कर रहा। सुक्खू, अगर केंद्र मदद न करे तो एक दिन भी हिमाचल की सरकार नहीं चल सकती। हर महीने केंद्र सरकार 500 करोड़ रुपये रेवेन्यू डेफिसिट फंड में भेजती है, तब यहां के कर्मचारियों को तनख्वाह मिलती है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हिमाचल को आगे बढ़ाने के लिए लगी हुई है लेकिन यहां पर सुक्खू सरकार ने अंधेरगर्दी मचा रखी है। नेशनल हाईवे पर काम इसलिए हो रहा है क्योंकि मोदी के नेतृत्व में भाजपा आपकी सेवा में जुटी है, जबकि यहां की कांग्रेस सरकार आपको तकलीफ देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रहती है, वहां-वहां ड्रग्स का धंधा बढ़ता है, इसमें नेता भी संलिप्त हैं। उत्तर भारत में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है और उसमें कांग्रेस का एक नेता संलिप्त पाया गया है।