Begin typing your search above and press return to search.
State

अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से आईएमए के अध्यक्ष ने की मुलाकात, कहा- ये चिकित्सा पेशे के संघर्षशील नायक हैं

Tripada Dwivedi
11 Oct 2024 6:22 PM IST
अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से आईएमए के अध्यक्ष ने की मुलाकात, कहा- ये चिकित्सा पेशे के संघर्षशील नायक हैं
x

कोलकाता। आरजी कर कांड के खिलाफ कोलकाता में आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों में से एक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद गुरुवार रात को उन्हें तुरंत आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार होने वाले डॉक्टर का नाम अनिकेत महतो है। शनिवार रात से जूनियर डॉक्टर आमरण अनशन पर बैठे हैं।

आज यानी शुक्रवार को आईएमए अध्यक्ष डॉ आरवी अशोकन ने अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भारत के सभी डॉक्टरों की सद्भावना और चिंता लेकर आया हूं। हम चिंतित हैं, हम एक परिवार हैं। मैं इन युवा डॉक्टरों के लिए बहुत भारी मन से आया हूं, जो न्याय के लिए लड़ रहे चिकित्सा पेशे के संघर्षशील नायक हैं। सभी मांगें पूरी की जा सकती हैं, पूरी तरह से पूरी की जा सकती हैं। आईएमए ने राज्य सरकार से इन बच्चों के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए आपातकालीन आधार पर उनका समाधान करने की अपील की है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं आरजी कर के पास गया था, वह लड़का अभी भी स्थिर नहीं हुआ है और पूरा चिकित्सा समुदाय चिंतित है, और इतने दिनों के उपवास के बाद एक बार भी उन्होंने अपने बारे में नहीं बोला, उन्होंने सिस्टम, भ्रष्टाचार के बारे में बात की। आईएमए उनके पीछे मजबूती से खड़ा है, हम किसी भी हद तक जाएंगे, हम उन्हें निराश नहीं करेंगे

Next Story