Begin typing your search above and press return to search.
State

श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध बैग से मिली IED, सुरक्षाबलों ने नाकाम की आतंकी साजिश

Tripada Dwivedi
9 Dec 2024 11:51 AM IST
श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध बैग से मिली IED, सुरक्षाबलों ने नाकाम की आतंकी साजिश
x

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन में सोमवार को एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया। जांच में पाया गया कि बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) प्लांट कर रखी गई थी।

सुरक्षाबलों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आईईडी को कब्जे में लिया और आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया। बाद में सेना ने इस संदिग्ध वस्तु को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया। इस घटनाक्रम के चलते इलाके में कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया गया लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने किसी भी बड़े हादसे को टाल दिया।

Next Story