Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मेलबर्न टेस्ट मैच में विराट कोहली पर आईसीसी ने की कार्रवाई, मैच फीस का 20% जुर्माना और डिमेरिट प्वाइंट, जानें क्या है वजह?

Tripada Dwivedi
26 Dec 2024 4:57 PM IST

नई दिल्ली। मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच हुई कंधे की भिड़ंत के बाद विवाद खड़ा हो गया।

यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में हुई, जब कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद कोहली और कोंस्टास के बीच कंधे टकराने की घटना हुई। दोनों खिलाड़ियों में गरमा-गरम बहस हुई, जिसे अंपायर ने आकर दोनों को दूर किया और मामला शांत कराया।

आईसीसी ने इस मामले की समीक्षा करते हुए विराट कोहली पर कार्रवाई की है। उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट दिया गया। आईसीसी के अनुसार, क्रिकेट में किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है और इस घटना को आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Next Story