नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कई वैश्विक नेता भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया। पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्रप्रमुख भी शामिल हुए। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेसेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को भारत पहुंच गए। वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
मोदी कैबिनेट में इन नेताओं को मिली जगह
पूर्व गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री के रूप में एस जयशंकर और वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने शपथ ली साथ ही जदयू के अध्यक्ष रहे राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने भी शपथ ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, मनोहर लाल खट्टर, डिब्रूगढ़ से बीजेपी के लोकसभा सांसद व असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल, बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार, पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह, टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू, बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, ओडिशा से सांसद जुएल ओराव, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह, बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंत्री पद की शपथ ली, गुना से बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, अलवर से बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव, जोधपुर से बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, झारखंड के कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दो मनसुख मांडविया, सिकंद्राबाद से सांसद जी. किशन रेड्डी, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान, बीजेपी संसद सी आर पाटिल,
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिवसेना सांसद प्रताप राव जाधव, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, बीजेपी सांसद जितिन प्रसाद, गोवा से सांसद श्रीपद शयो नाईक, उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से बीजेपी सांसद पंकज चौधरी बीजेपी के फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर, आरपीआई पार्टी के अध्यक्ष रामदास आठवले, जेडीयू के कोटे से मंत्री बने रामनाथ ठाकुर, बिहार के उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय, अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल, कर्नाटक से बीजेपी सांसद वी सोमन्ना, टीडीपी सांसद पेम्मासानी चंद्रशेखर, आगरा से बीजेपी सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, कर्नाटक से बीजेपी सांसद शोभा करांदलाजे, यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, बीजेपी के राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर, केरल से बीजेपी सांसद सुरेश गोपी, बीजेपी के मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद एल मुरूगन, बीजेपी के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा, तेलंगाना से बीजपी के सांसद बी .संजय कुमार, बीजेपी सांसद कमलेश पासवान, बीजेपी के सांसद और अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश दुबे, रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद संजय सेठ, पंजाब से भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू, मध्य प्रदेश के बैतूल से बीजेपी सांसद दुर्गादास उड़के, महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद रक्षा खडसे, पश्चिम बंगाल के बालूरघाट से बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार, मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद सावित्री ठाकुर, छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसद तोखन साहू और अभी उनके साथ कई राज्य मंत्री भी शपथ ले रहे हैं।