Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ के आरोपियों को हैदराबाद कोर्ट से बिना शर्त जमानत

Tripada Dwivedi
23 Dec 2024 5:19 PM IST
अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ के आरोपियों को हैदराबाद कोर्ट से बिना शर्त जमानत
x

नई दिल्ली। पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर में रविवार को तोड़फोड़ की गई थी। उन छह आरोपियों को जमानत मिल गई है। आज सुबह उन्हें हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया था। यहां आरोपियों के वकील ने दलील दी कि आरोपी अभिनेता के घर पर शांति प्रदर्शन करने गए थे पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके ऊपर अटैक किए। इसके बाद आरोपियों ने जो किया अपने आत्मरक्षण में किया। वकील की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को बिना किसी शर्त और जुर्माने के जमानत दे दी।

वहीं, इस दौरान एक आरोपी की तस्वीर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ वायरल है। बीआरएस नेता कृषांक ने आरोप लगाया है कि रेड्डी श्रीनिवास 2019 के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडटीपीसी) चुनावों में रेवंत रेड्डी और कोडंगल कांग्रेस उम्मीदवार के करीबी सहयोगी थे।

बता दें, कि कल शाम रविवार को कुछ लोग प्लेकार्ड लेकर अचानक अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इनमें से एक व्यक्ति ने कंपाउंड पर चढ़कर टमाटर फेंकने शुरू कर दिया। उसके बाद जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दीवार से उतरने को कहा और मना किया, तो उनकी बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद गुस्साए लोग दीवार से नीचे उतरे और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और रैंप पर रखे कुछ फूलों के गमले तोड़ दिए।

Next Story