- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- तीसरी बेटी होने पर पति...
तीसरी बेटी होने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मुकदमा दर्ज
- आग की लपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ी लोगों ने कंबल-पानी डालकर बचाने का प्रयास
मोहसिन खान
महाराष्ट्र। परभणी में 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आग की लपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ती दिखी तो कुछ लोगों ने पानी-चादर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन महिला को बचा नहीं सके। शनिवार को घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।
कुंडलिक काले अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परभणी के फ्लाई ओवर इलाके में रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले कुछ दिन पहले तीसरी बार पिता बना था। उसकी दो बेटियां पहले से थीं, इस बार भी बेटी होने के कारण वह पत्नी से नाराज था।
कुंडलिक के खिलाफ उसकी पत्नी की बहन ने पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी कुंडलिक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक महिला की बहन का बयान दर्ज किया गया है।
यूपी के बुलंदशहर में महिला ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रथा और एसिड अटैक करने पर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित का नाम प्रीति सिंह (32) है।
प्रीति के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले बेटी पर उसके ससुराल वालों ने एसिड अटैक किया। घटना में बेटी का मुंह झुलस गया है। ऐसा दूसरी बार हुआ है। पिता के मुताबिक 11 साल पहले प्रीति की शादी ग्रेटर नोएडा में रहने वाले हरवीर सिंह से हुई थी। 3 साल पहले प्रीति ने बेटी को जन्म दिया था। उसके ससुरालवाले इससे खुश नहीं थे, उन्होंने तब भी तेजाब से हमला किया था। पिता ने बताया कि करीब 2 साल पहले प्रीति ने बेटे को जन्म दिन। दामाद ने बेटे किसी को बेच दिया। दामाद हरवीर ने एक साल पहले दूसरी शादी की है।