Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BJP नेता प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाओं का जमावड़ा, AAP नेताओं ने लगाया कैश बांटने का आरोप

Nandani Shukla
26 Dec 2024 12:33 PM IST
BJP नेता प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाओं का जमावड़ा, AAP नेताओं ने लगाया कैश बांटने का आरोप
x

नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। इस बीच पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाएं कैश लेने पहुंची हैं। बुधवार को AAP ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा के घर पर बीजेपी महिलाओं को पैसे बांट रही है।

AAP के आरोपों के बाद, प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह जो कर रहे हैं, वह करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि लाडली कार्ड दिखाकर महिलाओं को अंदर जाने दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, AAP पार्टी के कुछ लोग इस पर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई है।

कैश बांटने पर पहले दिन हंगामा होने के बाद, प्रवेश वर्मा ने कहा-नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की हर महिला की सहायता करना जारी रखेंगे। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतार सकती है।

कैश बांटने के आरोप पर, प्रवेश वर्मा ने कहा-मैं यह घोषणा करता हूं कि चाहे कितना भी शोर-गुल और हंगामा क्यों न हो, मैं हर व्यक्ति की मदद करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा। नई दिल्ली की हर जरूरतमंद महिला को मेरा यह वादा है। पेंशन की जरूरतों से लेकर नौकरी की जरूरतों तक, उनके भाई और बेटे—उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए मैं 24*7 काम करता रहूंगा।

Next Story