Begin typing your search above and press return to search.
State
पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के बाद वाराणसी में मना जमकर जश्न
Tripada Dwivedi
4 Jun 2024 11:55 PM IST
x
वाराणसी। इस बार भी वाराणसी की जनता ने अपने सांसद और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही चुना। पीएम मोदी की शानदार जीत के बाद वाराणसी में जमकर जश्न मना और कई इलाकों में तो लोगों ने दीवाली मनाई। मोदी को 6,12,970 वोट मिले। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने टक्कर दी। मोदी 1,52,513 मतों से विजयी हुए।
मतगणना शुरू होते ही पहले राउंड में अजय राय ने 22,805 वोट बटोर कर पीएम मोदी से 5,279 मतों की बढ़त बना ली। प्रधानमंत्री को पहले राउंड में मात्र 14,822 मत मिले। पूरे देश की मीडिया में मोदी के पीछे होने की खबर ट्रेंड करने लगी।
मोदी ने दूसरे राउंड में अजय राय को 4767 मतों से पीछे कर दिया। अजय राय को 4,60,457 मत मिले जबकि इससे पहले के चुनावों में वह जमानत बचाने के लिए संघर्ष करते रहते थे।
Tripada Dwivedi
Next Story