Begin typing your search above and press return to search.
State

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा! ट्रक और ट्रैक्टर में भिड़ंत से 10 लोगों की मौत, तीन घायल

Neelu Keshari
4 Oct 2024 10:44 AM IST
मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा! ट्रक और ट्रैक्टर में भिड़ंत से 10 लोगों की मौत, तीन घायल
x

मिर्जापुर। उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले में कछवा सीमा के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए। हादसे के समय ट्रैक्टर में कुल 13 लोग सवार थे। ये सभी मजदूर भदोही जिले से बनारस जा रहे थे। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

मिर्जापुर SP अभिनंदन ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज रात करीब एक बजे हमें मिर्जा मुराद कंछवा बॉर्डर पर जीटी रोड पर एक्सीडेंट की सूचना मिली। भदोही जिले से बनारस जा रहे 13 लोगों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हमारी टीम मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन 13 में से 10 लोगों की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों को इलाज के लिए BHU भेजा गया है। ये सभी 13 लोग भदोही जिले में मजदूरी करते थे। FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि मीरजापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों के दुःखद निधन से मन व्यथित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

Next Story