Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद को अंतिम विदाई देने के लिए डेड लाइन की तय! जानें तारीख क्या है?

Tripada Dwivedi
20 Sept 2024 1:38 PM IST
गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद को अंतिम विदाई देने के लिए डेड लाइन की तय! जानें तारीख क्या है?
x

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस दौरान अपने आवास पर नक्सली हिंसा के 55 पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस देश से नक्सलवाद और नक्सलवाद के विचार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और शांति स्थापित करेंगे। नरेंद्र मोदी सरकार बस्तर के 4 जिलों को छोड़कर पूरे देश में नक्सलवाद को समाप्त करने में सफल रही है। इस देश से नक्सलवाद को अंतिम विदाई देने के लिए 31 मार्च 2026 की तारीख तय की गई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उससे पहले नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं नक्सलियों से अपील करता हूं कि वे कानून के सामने आत्मसमर्पण करें, अपने हथियार छोड़ दें। वहीं अभी तक पूर्वोत्तर और कश्मीर में कई जगहों पर कई लोगों ने अपने हथियार छोड़ दिए हैं और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आपका भी स्वागत है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम इसके खिलाफ अभियान शुरू करेंगे और इसमें सफलता भी मिलेगी।

Tripada Dwivedi

Tripada Dwivedi

    Next Story