Begin typing your search above and press return to search.
State

लोकसभा की 4 सीटों पर पकड़, परिवार से 2 MLA फिर भी मुख्तार फैमिली से पल्ला क्यों झाड़ रही है सपा-सुभासपा?

Saurabh Mishra
23 July 2023 10:40 AM IST
लोकसभा की 4 सीटों पर पकड़, परिवार से 2 MLA फिर भी मुख्तार फैमिली से पल्ला क्यों झाड़ रही है सपा-सुभासपा?
x


लखनऊ -- ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में जाने के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी परिवार एक बार फिर सियासी सुर्खियों में है. पूर्वांचल की सियासत में एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि अब अंसारी परिवार किधर है? दरअसल, बीजेपी से गठबंधन करने के बाद सुभासपा के सिंबल पर चुनाव जीते मुख्तार के बेटे अब्बास को ओम प्रकाश राजभर ने सपा विधायक बता दिया है.इधर, सपा ने भी से अब्बास अंसारी से पल्ला झाड़ लिया है. सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर अब्बास हमारे विधायक होते, तो साइकिल सिंबल से चुनाव जीतकर आते. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को हमेशा से बीजेपी ने शह दी है. सपा ने मुख्तार से हमेशा दूरी बनाई है.यह पहली बार नहीं है, जब यूपी की सियासत में राजनीतिक दलों के लिए मुख्तार अंसारी परिवार सियासी फांस बन गया हो. इससे पहले सपा और बीएसपी भी मुख्तार मामले में बैकफुट पर आ चुकी है. सपा में मुख्तार की एंट्री को लेकर 2016 में शिवपाल और अखिलेश यादव में भारी झगड़ा हुआ था.

वाराणसी, गाजिपुर, मऊ और घोषी में राजनीतिक दबदबा रखने वाला मुख्तार अंसारी का परिवार क्यों और कैसे सियासी अछूत बन गए हैं?

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story