Begin typing your search above and press return to search.
State

हिमाचल: बाढ़ में बहे 36 लोगों का नहीं लग पाया सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Tripada Dwivedi
3 Aug 2024 12:11 PM IST
हिमाचल: बाढ़ में बहे 36 लोगों का नहीं लग पाया सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
x

शिमला। बादल फटने से बुधवार की रात को रामपुर बुशहर के समेज खड्ड में आई भयंकर बाढ़ में बहे 36 लोगों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग पाया। भारतीय सेना ने खड्ड में शिमला व कुल्लू जिला के दोनों छोर पर एक अस्थायी पुल बनाने का काम शुरू कर दिया। फिर भी शाम तक कोई कामयाबी नहीं मिली।

वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लापता लोगों के परिजन और उनके रिश्तेदार भी अपने लोगों को तलाश करते रहे। दोपहर 12 बजे बारिश होने पर रेस्क्यू टीम को परेशानी हुई। इसके बावजूद टीम डटी रही। समेज में अभी तक 20 परिवारों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत राशि दी गई है। हर परिवार को 15-15 हजार रुपये दिए गए हैं।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि पीड़ित और प्रभावितों दोनों को फौरी राहत राशि जारी कर दी है। 1 अगस्त देर शाम को ही राशि वितरित कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन तीव्र गति से चला हुआ है। हमारा लक्ष्य हर लापता को ढूंढने का है। 85 किलोमीटर तक सर्च अभियान चला हुआ है। इस दौरान प्रशासन और अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भी भोजन-पानी की व्यवस्था की थी।

Next Story