Begin typing your search above and press return to search.
State

इटावा में ट्रक-कार की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 घायल, सीएम ने संवेदना व्यक्त की

Neelu Keshari
21 Aug 2024 12:01 PM IST
इटावा में ट्रक-कार की जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 2 घायल, सीएम ने संवेदना व्यक्त की
x

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में आज सुबह एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इसके चलते एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मारे गए दिल्ली से हमीरपीर जा रहे थे।

यह हादसा आज सुबह करीब 6:30 बजे हुआ है। इस हादसे की वजह कार ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घायल हुए एक बच्चे की पहचान राठी और एक महिला पूनम के रूप में की गई है। यह घटना इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिलखर के पास नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है। यहां आज सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Next Story