Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली कूच के कारण शंभू बॉर्डर पर भारी तनाव, अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद

Tripada Dwivedi
14 Dec 2024 12:44 PM IST
दिल्ली कूच के कारण शंभू बॉर्डर पर भारी तनाव, अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद
x

अंबाला। हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित शंभू बॉर्डर से किसानों के दिल्ली कूच की तैयारी के चलते एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। शनिवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया, जिससे हरियाणा सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। सुरक्षा के मद्देनजर अंबाला में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंध शनिवार से शुरू होकर 17 दिसंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। वहीं पुलिस किसानों से अपील कर रही है कि वह वापस लौट जाए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि "अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी और अंबाला के डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी दी है कि किसान संगठनों की दिल्ली कूच की अपील से क्षेत्र में अशांति, तनाव, और सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने का खतरा है।

Next Story