Begin typing your search above and press return to search.
State

चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिस की चेतावनी! स्कूल बंद, उड़ाने निरस्त और 200 से अधिक ट्रेनें रद्द

Tripada Dwivedi
24 Oct 2024 11:25 AM IST
चक्रवाती तूफान दाना को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिस की चेतावनी! स्कूल बंद, उड़ाने निरस्त और 200 से अधिक ट्रेनें रद्द
x

भुवनेश्वर। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर आज या कल के बीच चक्रवाती तूफान दाना के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। चक्रवात का केंद्र बंदरगाह के ऊपर से गुजरेगा। चक्रवात को देखते हुए एसडीआरएफ समेत जिला प्रशासन ने पुरी समुद्र तट से लोगों को निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और भारी बारिश होने की संभावना है।

एनडीआरएफ और अग्निशमन कर्मियों की 288 टीमें तैनात

सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ, अग्निशमन कर्मियों की 288 टीमों को तैनात की है। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि संवेदनशील जिलों के 3,000 से ज्यादा गांवों की पहचान की गई है, जहां से करीब 10.60 लाख लोगों को पहले ही निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा करीब 6,000 राहत शिविर बनाए गए हैं। सरकार ने मछुआरों को 26 अक्तूबर तक गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

हवा की गति 100-120 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की संभावना

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बना भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' पिछले 6 घंटे के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया और आज गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे भारतीय समयानुसार यह बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य क्षेत्र में, अक्षांश 18.5° उत्तर और देशांतर 88.2° पूर्व के पास, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 260 किमी दक्षिण-पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 350 किमी दक्षिण में केंद्रित हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि जब यह तूफान ओडिशा और बंगाल के तट से टकराएगा तो उस दौरान हवा की गति 100-120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अपने कार्यक्रम किए रद्द

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने चक्रवाती तूफान दाना के चलते अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह राजभवन में स्थित कंट्रोल रूम से हालात पर नजर रखेंगे। वीडियो संदेश में राज्यपाल ने लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।

15 घंटों के लिए उड़ाने निरस्त और 200 से अधिक ट्रेनें रद्द

कोलकाता हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए गुरुवार की शाम छह बजे से अगले 15 घंटों के लिए सभी उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 200 से अधिक ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

स्कूल कॉलेज बंद

ओडिशा और पश्चिम बंगाल भीषण चक्रवाती तूफान के लेकर शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है। ओडिशा के 14 जिलों में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। वहीं बंगाल में 26 अक्टूबर तक सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे।

Next Story