Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल दहलाने वाली घटना! बेटा लौटा तो घर में थी पिता, मां और बहन की लाश

Nandani Shukla
4 Dec 2024 11:57 AM IST
दिल दहलाने वाली घटना! बेटा लौटा तो घर में थी पिता, मां और बहन की लाश
x

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक बार फिर ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। इस घटना में पति-पत्नी और उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। यह घटना साउथ दिल्ली में घटित हुई है। घटना की जानकारी तब मिली जब परिवार का एक सदस्य सुबह मॉर्निंग वॉक से वापस आया और घर के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया, क्योंकि उसके सामने तीन लाशें पड़ी हुई थीं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की पहचान पति राजेश, पत्नी कोमल, और बेटी कविता के रूप में हुई है। जांच के बाद यह पता चला कि तीनों की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या की गई है। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या किसने और किस वजह से की है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

इस मामले में पूछताछ के दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं पता, जब लोग इकट्ठा हुए तब मैंने देखा।


इस घटना को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा-आज सुबह नेब सराय में ट्रिपल मर्डर हुआ। दिल्ली में दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलियां चल रही हैं और खुलेआम ड्रग्स बिक रहे हैं। केंद्र सरकार की दिल्ली में एक ही जिम्मेदारी है। दिल्लीवालों को सुरक्षा देना, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी में पूरी तरह से विफल हैं।

दिल्ली में बढ़ते आपराधिक मामलों के बीच, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस पेश किया। इस नोटिस को आर सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पेश किया था।

Next Story