Begin typing your search above and press return to search.
State

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या, वारदात के बाद लोगों ने आरोपी का जलाया घर

Tripada Dwivedi
14 Oct 2024 6:36 PM IST
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या, वारदात के बाद लोगों ने आरोपी का जलाया घर
x

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। वहां के लोगों ने थाने के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं लोगों ने हत्या के आरोपी के घर को भी जला दिया है। घटना के विरोध में शहरवासियों ने इलाके की सारी दुकानों को भी बंद कर दिया है। वहां तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम जगन्नाथ वर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान लोगों की एसडीएम से ही झड़प हो गई उसके बाद एसडीएम ने भागकर अपनी जान बचाई। इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम आरोपी कुलदीप साहू ने दिया है। बता दें कि सूरजपुर में आरोपी द्वारा अंजाम दी गई घटना की शुरुआत सोमवार रात को हुई, जब आरोपी शहर की चौपाटी में था और वहां उसने एक पुलिस कांस्टेबल से झड़प की। इसके बाद कुलदीप साहू होटल में रखे तेल से भरे कड़ाही को पुलिस के ऊपर उड़ेल दिया जिसमें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान उसने उस हेड कांस्टेबल को कार से कुचलने की भी कोशिश की। मगर हेड कांस्टेबल तालिब शेख किसी तरह बचने में सफल रहा। उसके बाद जब हेड कांस्टेबल तालिब शेख आरोपी को पकड़ने की तैयारी कर रहा था तब आरोपी ने हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Next Story