Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कल ली शपथ लेकिन अब मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं सांसद सुरेश,जानें क्या है वजह

Tripada Dwivedi
10 Jun 2024 1:29 PM IST
कल ली शपथ लेकिन अब मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं सांसद सुरेश,जानें क्या है वजह
x

नई दिल्ली। देश की नई सरकार मोदी 3.O का रविवार को गठन हो गया। 72 सांसदो ने कैबिनट मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। इनमें केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद सुरेश गोपी भी शामिल हैं लेकिन अब उनके पद छोड़ने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें पद से मुक्त कर दिया जाएगा।

सुरेश गोपी ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा था। उन्होंने कहा कि मैंने कई फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना ही है। इसलिए वह सिर्फ एक सांसद के तौर पर अपने क्षेत्र के लिए काम करना चाहते हैं और उन्हें मंत्री पद की जरूरत नहीं है। वह त्रिशूर के लोगों के लिए काम करेंगे और उन्हें वहां की जनता से कोई दिक्कत नहीं है।

बता दें लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस साल केरल में पहली बार अपना खाता खोला है। सुरेश गोपी ने बीजेपी के टिकट पर त्रिशूर से चुनाव लड़ा था और उन्होंने जीत हासिल करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। सुरेश गोपी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं और कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह कई टीवी शो भी होस्ट कर चुके हैं।

Next Story