- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गुरुग्राम के एंबियंस...
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को मिली धमकी भरा ईमेल, लिखा- बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा! खाली हुआ मॉल
गुरुग्राम। दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में एक ईमेल के जरिए एंबियंस मॉल (Ambience Mall) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद मॉल में हड़कंप मंच गया और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बम निरोधी दस्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। ईमेल पर एंबिएंस मॉल प्रबंधन को बम से उड़ने की धमकी 9:45 बजे के आसपास आई है।
इसके बाद पूरे मॉल को खाली करा दिया है। सभी स्टाफ और आम लोग मॉल के बाहर हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के मेल पहले भी आ चुके हैं। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि जांच चल रही है।
एंबियंस मॉल प्रबंधन को मिले ईमेल में लिखा है कि मैंने बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए हैं। बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा। आपकी मौत होनी है। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं।