Begin typing your search above and press return to search.
State

मजीठा थाना में ग्रेनेड फेंकने की घटना, आतंकी हैप्पी पसिया ने ली जिम्मेदारी

Nandani Shukla
5 Dec 2024 3:40 PM IST
मजीठा थाना में ग्रेनेड फेंकने की घटना, आतंकी हैप्पी पसिया ने ली जिम्मेदारी
x

अमृतसर। बुधवार देर रात करीब 11 बजे जिला देहाती में आने वाले थाने मजीठा के अंदर एक अज्ञात शख्स ने हैंड ग्रेनेड फेंक दिया। ग्रेनेड थाने के बिल्कुल अंदर खुली जगह पर फेंक गया, जिसके बाद जबरदस्त धमाका हुआ। पुलिस तुरंत हरकत में आई और थाने के गेट को बंद कर लिया। हैंड ग्रेनेड से हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी हैप्पी पसिया ने ली है।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर एसपी चरणजीत सिंह और डीआईजी सतिंदर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। छह दिन पहले जिला शहरी इलाके में बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर पर भी इसी तरह हैंड ग्रेनेड फेंककर धमाका किया गया था। पिछले 15 दिनों में तीन घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक इन घटनाओं के पीछे आरोपी का पता नहीं लगा पाई है और न ही किसी को गिरफ्तार किया जा सका है।

Next Story