Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, 12 घायल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, आतंकियों को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

Neeraj Jha
3 Nov 2024 9:56 PM IST
श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, 12 घायल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, आतंकियों को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
x

जम्मू कश्मीर। श्रीनगर में असेंबली का सत्र शुरू होने के ठीक 1 दिन पहले आतंकियों ने रविवार के बाजार में ग्रेनेड से हमला किया जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हमले के बाद आज शाम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की आतंकवादी संगठनों को कुचलने में कोई कसर नहीं होनी चाहिए साथी उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों के संगठनों को खत्म करने के लिए एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता दी जाती है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को भरी बाजार में इस तरह से हमला करने वाले आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने इस हमले में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य शीघ्र सुधारने की कामना की साथ ही जिला प्रशासन को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

बता दें कि आज यह हमला, पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के पास ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन केंद्र वाले एक भारी सुरक्षा वाले परिसर के पास हुआ। आतंकियों की ओर सेसीआरपीएफ बंकर को निशाना बनाकर फेंका गया ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे जा गिरा। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई। खरीदार और दुकानदार छिपने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर में रविवार के बाजार में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा, "सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।

Next Story