Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

22 सितंबर को न्यूयॉर्क में ग्रैंड कार्यक्रम, पीएम मोदी को सुनने के लिए आएंगे 24 हजार से अधिक भारतीय प्रवासी

Tripada Dwivedi
28 Aug 2024 4:38 PM IST
22 सितंबर को न्यूयॉर्क में ग्रैंड कार्यक्रम, पीएम मोदी को सुनने के लिए आएंगे 24 हजार से अधिक भारतीय प्रवासी
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने न्यूयॉर्क जाएंगे। पीएम मोदी वहां भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करने वाले हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24 हजार से अधिक भारतीय प्रवासियों ने अपना नाम दर्ज कराया है।

22 सितंबर को यह कार्यक्रम होगा। उस कार्यक्रम का नाम 'मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर' रखा गया है जो नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलेजियम में आयोजित किया जाएगा। वहीं पीएम मोदी 26 सितंबर को यहां उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को भी संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि पंजीकरण 590 सामुदायिक संगठनों के माध्यम से आया है जिनमें से सभी ने संयुक्त राज्य भर से 'वेलकम पार्टनर्स' के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका के कम से कम 42 राज्यों से भारतीय अमेरिकियों के इस इवेंट में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

Next Story