Begin typing your search above and press return to search.
State

केजरीवाल की ऑटोवालों को पांच गारंटी, इंश्योरेंस और कोचिंग का खर्च उठाएगी सरकार

Nandani Shukla
10 Dec 2024 4:00 PM IST
केजरीवाल की ऑटोवालों को पांच गारंटी, इंश्योरेंस और कोचिंग का खर्च उठाएगी सरकार
x

नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों को पांच बड़ी गारंटी दी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो वालों का इंश्योरेंस होगा और उन्हें 10 लाख तक का इंश्योरेंस मिलेगा।

दिल्ली में अगर फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो अरविंद केजरीवाल ने सभी ऑटो चालक भाइयों के लिए 5 बड़ी गारंटियां दी हैं-

• हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस

• बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता

• वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये की मदद

आगे उन्होंने कहा कि ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में दो बार 2500 रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे। इसके अलावा, ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी।

इसी के साथ AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कोंडली इलाके में एक ऑटो चालक के घर पर दोपहर का भोजन किया।

Next Story