- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सरकार ने उठाए सख्त...
सरकार ने उठाए सख्त कदम, बम की धमकी देने वाले कभी नहीं कर सकेंगे फ्लाइट में सफर
नई दिल्ली। पिछले तीन दिनों में दर्जनों विमानों में बम होने की झूठी धमकियां मिल चुकी है। लेकिन एक के बाद एक धमकियां मिलना चिंता का विषय बन गया है। इन झूठी धमकियों पर अब गृह मंत्रालय नकेल कसती नजर आ रही है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने MOCA और BCAS के साथ फर्जी बम की धमकियों के मामले में चर्चा की। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बम खतरा आकलन समिति द्वारा स्थिति पर मंथन किया जा रहा है और MOCA कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर फर्जी कॉल करने वालों की पहचान कर उन्हें “नो-फ्लाई लिस्ट” में शामिल करने का फैसला किया है। इसके बाद वह लोग कभी भी फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेंगे।
सरकार ने उठाए सख्त कदम
इस स्थिति को देखते हुए बुधवार सुबह 11 बजे संसदीय स्थायी समिति ने बैठक की। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंत्रालय और DGCA अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी। बैठक में हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम मुद्दों पर चर्चा की गई ।
आज भी दो फ्लाइट्न को मिली बम की धमकी
दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर में बम होने की धमकी मिलने के बाद फ्लाट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। इसके बाद विमान ने राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। बाद में, ये धमकी फर्जी निकली। ये पिछले तीन दिनों में 12 घटना है।