Begin typing your search above and press return to search.
State

गोरखपुर: गीता प्रेस आज बताएगा गीता का सार, पीएम मोदी दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी, सीएम योगी रहेंगे साथ

Abhay updhyay
7 July 2023 11:27 AM IST
गोरखपुर: गीता प्रेस आज बताएगा गीता का सार, पीएम मोदी दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी, सीएम योगी रहेंगे साथ
x

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता के महत्व और गीता प्रेस की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. वह गोरक्षनगरी में करीब ढाई घंटे तक रहेंगे। करीब 50 मिनट तक गीता प्रेस कार्यक्रम में रहने के बाद रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इसके साथ ही वह 693 करोड़ रुपये की लागत वाले रेलवे स्टेशन रीमॉडलिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे.पीएम मोदी के स्वागत के लिए शहर पूरी तरह से सज चुका है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:15 बजे गोरखपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला गीता प्रेस के लिए रवाना हो जाएगा। पहली बार कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस पहुंचेंगे। पीएम यहां आयोजित शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.पीएम मोदी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ गीता प्रेस स्थित लीला चित्र मंदिर जाएंगे। इसके साथ ही आर्ट पेपर पर प्रकाशित श्री शिव महापुराण के रंगारंग सचित्र विशेषांक का विमोचन भी उनके द्वारा किया जायेगा. प्रधानमंत्री मौजूद खास मेहमानों को गीता का महत्व बताएंगे. पीएम मोदी गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. वहां वह दोपहर 3:40 बजे गोरखपुर से श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या होते हुए लखनऊ तक हाई स्पीड और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।इसके बाद वह 693 करोड़ रुपये की रेलवे स्टेशन रीमॉडलिंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो हाईटेक, आधुनिकता और विरासत का संगम बनने जा रही है. इस प्रोजेक्ट से स्टेशन के अंदर से गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस की छवि के साथ एयरपोर्ट और शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. प्रधानमंत्री गोरक्षवासियों के लिए इस सौगात का उद्घाटन करते हुए करीब 3:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

सीएम ने गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन पर जांची तैयारियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम गोरखपुर पहुंचे। हवाई अड्डे से वह सीधे गीता प्रेस और फिर रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोनों स्थानों पर उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की जांच की. गीता प्रेस प्रबंधन और रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर गये और गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की. अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के सामने माथा टेका |

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story