Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी! चलेंगी तीन हजार स्पेशल ट्रेनें! 14 जनवरी से महाकुंभ शुरू

Tripada Dwivedi
22 Nov 2024 4:30 PM IST
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी! चलेंगी तीन हजार स्पेशल ट्रेनें! 14 जनवरी से महाकुंभ शुरू
x

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 14 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है। यह कुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ मेले में इस बार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसकी जानकारी रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर दी है। उन्होंने बताया है कि मेले में भारतीय रेलवे के 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है।

रेलमंत्री ने सीएम योगी को यह पत्र 19 नवंबर को ही भेजा है। पत्र में उन्होंने बताया कि महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। रेलमंत्री ने मेला अवधि में प्रयागराज क्षेत्र से गुजरने वाली दस हजार नियमित ट्रेनों के अलावा तकरीबन तीन हजार स्पेशल ट्रेन संचालित होगी।

इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

गुवाहाटी, रंगापाड़ा नॉर्थ, मुंबई सीएसटी, नागपुर, पुणे, सिकंदराबाद, गुंटूर, नांदेड़, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर, कन्याकुमारी, त्रिरुवनंतपुरम नॉर्थ, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा, डॉ. अंबेडकर नगर, वापी, अहमदाबाद, राजकोट, वड़ोदरा, वलसाड, भावनगर, जयनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, पटना, गया, रक्सौल, सहरसा, बेलागवी, मैसूर, उदयपुर सिटी, बाड़मेर, टाटानगर और रांची शामिल हैं।

Next Story